इन्वर्टर एसी का मतलब यह नहीं है कि एसी में इन्वर्टर लगा होता है और न ही इन्वर्टर एसी घर में लगे बटैरी इन्टवर्टर से चल सकता है। साधारण शब्दों में कहें, तो इन्वर्टर एसी का घर में लगे इन्वर्टर से कोई लेना देना नहीं होता है। इन्वर्टर एसी टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी में AC के कंप्रेसर को कंट्रोल करके बिजली की बचत की जाती है। एसी ऑन होने पर सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है। इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर बार-बार चलता और बंद नहीं हो जाता है। इससे बिजली की कम खपत होती है।
क्या होते हैं नॉन-इन्वर्टर एसी
नॉन इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर फिक्स्ड स्पीड पर चलता है। साथ ही कंप्रेसर को ऑन या ऑफ कर तापमान को कंट्रोल करते हैं। जिसकी वजह से नॉन इन्वर्टर एसी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। इसके साथ ही नॉन इन्वर्टर एसी के चलतने पर शोर ज्यादा होता है।
किसे खरीदना है बेस्ट
इन्वर्टर एसी की कीमत की बात करें, तो यह नॉर्मल एसी के मुकाबले महंगे होते हैं। हालांकि बिजली खपत कम होता है। ऐसे में लंबे समय चलाने के लिए इन्वर्टर एसी खरीदना बेस्ट माना जाता है। हालांकि अगर बजट कम है और कम समय के लिए एसी चलाते हैं, तो नॉन इन्वर्टर एसी को खरीदा जा सकता है।