Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबिना रसोई गैस Free में बनेगा खाना, लाइट और गैस का झंझट...

बिना रसोई गैस Free में बनेगा खाना, लाइट और गैस का झंझट खत्म! ये डिवाइस हर माह बचाएगी 1300 रुपये


गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सोलर स्टोव एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। इससे पहले तक पुराने तरह के सोलर स्टोव आते थे, जिससे खाना पकाना सुविधाजनक नहीं था। इस सोलर कुकर में खाना पकाने के लिए खाने को छत पर रखना होता था। लेकिन अब सरकार ने एक नया सोलर स्टोव Surya Nutan पेश किया गया है। यह सूर्य की रोशनी में काम करता है।कैसे काम करता है सूर्या नूतन
लेकिन Surya Nutan को छत पर रखने की जरूरत नहीं होती है। सोलर कुलर को किचन में भी फिट किया जा सकता है। साथ ही अगर तेज धूप नहीं हैं, उस वक्त भी सूर्या नूतन स्टोव से आराम से खाना पकाया जा सकता है। सूर्या नूतन में दो यूनिट होती है, एक यूनिट को छत पर रखा जा सकता है, जबकि दूसरी यूनिट को किचन में लगा सकते हैं।

हर माह होगी 1300 रुपये की बचत
जैसा कि मालूम है कि आज के वक्त में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 1300 रुपये है। अगर आप सोलर नूतन स्टोव को लगा लेते हैं, तो आप दिन रात फ्री में खाना पका सकते हैं। इसके चलाने के लिए सिलेंडर और बिजली बिन की जरूरत नहीं होगी। इस तरह आपके मंथली 1300 रुपये की बचत होगी।

कहां है उपलब्ध
सोलर नूतन के बारे में ज्यादा जानकारी https://iocl.com/pages/SuryaNutan# वेबसाइट पर मिल सकती है।

कीमत

इस सोलर स्टोव की कीमत 12,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच हो सकती है। सरकार की तरफ से सोलर स्टोव पर सब्सिडी दी जा सकती है। हालांकि इस सोलर स्टोव की वास्तविक कीमत नहीं मालूम है।

क्यों खास है Surya Nutan
Surya Nutan एक सरकारी स्टोव है, जिसे सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बनाया है। इस खास तरह के सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है। सूर्य नूतन स्टोव का मालिकाना हक इंडियन ऑयल कंपनी के पास है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments