Home Business बिना ATM कार्ड के एटीएम से निकल सकता है कैश, लेकिन लोगों को अभी तक तरीका नहीं पता

बिना ATM कार्ड के एटीएम से निकल सकता है कैश, लेकिन लोगों को अभी तक तरीका नहीं पता

0
बिना ATM कार्ड के एटीएम से निकल सकता है कैश, लेकिन लोगों को अभी तक तरीका नहीं पता

[ad_1]

हाइलाइट्स

टेक्नोलॉजी के इस युग में आप बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं.
इस सुविधा के लिए UPI यानी एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाएगा.
RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है.

नई दिल्ली. एटीएम मशीन से पैसा निकलना हो तो डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है. परंतु आज के इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी के युग में आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका मोबाइल होना चाहिए. इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होती है. यह बैंकिंग सेवा कई दिनों से चल रही है.

वैसे तो कई बैंक काफी पहले से ही अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसे निकालने का सुविधा दे रहे थे, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इसका दायरा और बढ़ा दिया है. इस सुविधा के लिए UPI यानी कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाएगा. आरबीआई ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. आज हम यहां बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें – ITR : 31 दिसंबर से पहले नहीं भरा ITR, तो करना होगा कई मुसीबतों का सामना

डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है. आपके स्मार्टफोन में कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए. आप इन्हीं ऐप के माध्यम से पैसे निकाल पाएंगे.

अपनाएं ये स्टेप्स
पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें. आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे. आगे का प्रोसेस पहले जैसे ही होगा. आपको जितने पैसे चाहिए, वह रकम डालें और आपके पैसे निकाल लें.

किस तकनीक का होगा इस्तेमाल?
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए रिजर्व बैंक एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी करेगा. इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी और ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा. बता दें इस कदम से बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी.

बिना कार्ड के पैसा निकालने के फायदे
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है. उन्होंने कहा था कि बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा.

Tags: ATM Card, Atm cash less, BHIM mobile app, Business news, Business news in hindi, Google pay, Online banking, Paytm, Upi

[ad_2]

Source link