[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल भारत में करोड़ों यूजर्स करते हैं और इसमें ढेरों मजेदार फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि कुछ ट्रिक्स के साथ इस मेसेजिंग ऐप को यूज करने और भी मजेदार हो जाता है। एक ऐसी ही ट्रिक आपको पता होना जरूरी है, जो आपको लॉक स्क्रीन पर ही वॉट्सऐप मेसेजेस देखने का विकल्प देती है।
अगर आप किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसमें बेहद जरूरी मेसेज आते हैं या फिर किसी कॉन्टैक्ट के मेसेज सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो प्रायॉरिटी नोटिफिकेशंस विकल्प का चुनाव किया जा सकता है। इस विकल्प के साथ मेसेज आने पर उसका प्रिव्यू फोन की लॉक स्क्रीन पर या फिर नोटिफिकेशन विंडो में दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अपने आप ऐसे गायब करें पुराने मेसेज, कभी लीक नहीं होंगे चैट्स
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं खास फीचर
वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपेन करें और दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।
– यहां से Settings ओपेन करने के बाद आपको Notifications पर टैप करना होगा।
– नोटिफिकेशंस सेक्शन में जाने के बाद आपको ‘use high priority notifications’ के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा।
नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद आपको जब भी कोई वॉट्सऐप मेसेज आएगा तो नोटिफिकेशन में ही पूरा मेसेज दिखाई देगा। इस तरह बिना ऐप ओपेन किए आप मेसेज पढ़ सकेंगे और मेसेज भेजने वाले को ब्लू टिक भी नहीं दिखेगा और पता नहीं चलेगा कि उसका मेसेज पढ़ा जा चुका है।
WhatsApp पर चोरी-छिपे करें किसी खास से बातें, ऐसे काम करती है सीक्रेट मेसेज ट्रिक
एक और तरीका आजमा सकते हैं आप
अगर कोई मेसेज लंबा है और उसे नोटिफिकेशन में नहीं पढ़ा जा सकता तो आप फोन में WiFi, डाटा ऑफ करते हुए या फिर एयरप्लेन मोड इनेबल करते हुए मेसेज पढ़ सकते हैं। हालांकि, अगर आपने ब्लू टिक से जुड़ी सेटिंग्स इनेबल कर रखी हैं तो मेसेज पढ़ने के बाद आप जैसे ही WiFi या डाटा कनेक्ट करेंगे, मेसेज भेजने वाले को इसके नीचे ब्लू टिक दिखने लगेगा। इस तरह मेसेज भेजने वाले को डाटा ऑन करते ही पता चल जाएगा कि मेसेज पढ़ा जा चुका है।
[ad_2]
Source link