Cyclone Biporjoy Effect In India: भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (IMD) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ अगले 2 घंटों में तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. जैसे-जैसे ये महातूफान तटीय इलाकों के करीब आता जा रहा है, इसका असर तेज होता दिख रहा है. हालांकि, राज्य और केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया है. आईएमडी से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बिपरजॉय की वजह से गुजरात और पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं, वहीं राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने News18से बातचीत में कहा, ‘साइक्लोन बिपरजॉय के बारे में जैसा पूर्वानुमान लगाया गया था वैसे ही वह नॉर्थ ईस्ट दिशा की ओर बढ़ रहा है. आज शाम 6 बजे के करीब यह तटीय इलाकों से टकरा सकता है. यह प्रक्रिया (लैंडफॉलिंग) आधी रात तक चल सकती है.’ उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ जिले की तरफ जा रहा है, उसके बाद पाकिस्तान की तरफ बढ़ता जाएगा.
सड़क और हवाई परिवहन को नुकसान
आईएमडी ने बताया कि समुद्र की स्थिति काफी अशांत रह सकती है. वहीं, इस तूफान से काफी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंच सकता है. चक्रवात तट से टकराने के बाद सड़क परिवहन और हवाई सेवा (Aviation Service) को बाधा पहुंचा सकता है और आशंका जताई जा रही है कि दोनों सेवाओं (सड़क और हवाई परिवहन) को काफी नुकसान भी पहुंच सकता है. तूफान ‘बिपरजॉय’ के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से हर तीन घंटे पर बुलेटिन जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ देरी से पहुंचेगा गुजरात, धीमी हुई हवाओं की गति, IMD अलर्ट
पूर्वानुमान हुआ गलत
वहीं, पहले भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि गुजरात में आज यानी गुरुवार को ज्यादा से बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. गुजरात में भारी बारिश होने का अनुमान था. लेकिन हवाओं की गति में कमी की वजह से चक्रवात ‘बिपरजॉय’ देर से गुजरात तट पर पहुंच रहा है. वहीं, IMD के बुलेटिन के अनुसार, 17 जून से समुद्र में दबाव बनेगा, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में 2 से 3 मीटर ऊंचाई का ज्वार (tide) आ सकता है. इसकी वजह से निचले इलाकों में (Low Rise Areas) में बाढ़ की भी स्थिति बन सकती है.
.
Tags: Cyclone Biparjoy, Cyclone updates, Gujarat news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 17:46 IST