Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबिलासपुर में लखनवी स्वाद की धूम, चिकन-मटन और कबाब बना लोगों की...

बिलासपुर में लखनवी स्वाद की धूम, चिकन-मटन और कबाब बना लोगों की पहली पसंद


सौरभ तिवारी/बिलासपुरः बिलासपुर शहर को स्वाद की राजधानी कहा जाता है, यहां हर व्यंजन की इतनी वैरायटी है कि खान पान के शौकीन लोग यहां खिंचे चले आते हैं. बिलासपुर में फास्ट फूड से लेकर नॉर्थ इंडियन, राजस्थानी, मारवाड़ी, साउथ इंडियन हर तरह का स्वाद आपको मिलेगा. आज हम आपको एक नई जगह के बारे में बताएंगे, जहां इन दिनों लोग खाने के लिए उत्सुक हैं.

बिलासपुर में मसानगंज रोड पर शैल वस्त्रालय के बाजू में स्थित शाम ए लखनऊ शहरवासियों को लखनवी स्वाद का आनंद लेने का एक मनोहर स्थान है. यह रेस्टोरेंट अब शहरवासियों के बीच में काफी पॉपुलर हो गया है और यहां खाने के लिए लोगों की भीड़ बनती है. शाम ए लखनऊ में आपको वास्तविक लखनवी स्वाद मिलेगा, यहां की सभी डिशेज खास लखनवी शैली में तैयार की जाती हैं. यहां लोग विशेष रूप से लखनवी स्टाइल का खाना आनंदित करने आते हैं.

जानें इसकी खासियत

खास बात यह है कि यहां आकर आप विशेष सीटिंग स्पेस में बैठ सकते हैं और अगर आपको घर पर खाना चाहिए तो आप यहां से भी ऑर्डर कर सकते हैं. सभी यहां मिलने वाले व्यंजन स्वादिष्ट हैं और आने वाले लोग शाम-ए-लखनऊ के खाने का काफी आनंद लेते हैं. यहां उपलब्ध कुछ खास व्यंजन हैं:

  • चिकन गलौटी कबाब – सिर्फ 20/- रुपए में
  • मटन पसंदा – 150/- रुपए में
  • मुर्ग सूफियान बिरयानी – 120/- रुपए में
  • अवधि मटन बिरयानी – 150/- रुपए में
  • चिकन बोटी कबाब – 100/- रुपए में
  • मटन बोटी कबाब – 120/- रुपए में

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments