Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalबिहार की राजनीति का 'बड़ा दिन' होगा संडे, क्यों गुस्सा हो सड़क...

बिहार की राजनीति का ‘बड़ा दिन’ होगा संडे, क्यों गुस्सा हो सड़क पर बैठे केरल के गवर्नर; टॉप 5 खबरें


ऐप पर पढ़ें

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रविवार को पटना आने की संभावना है। जेडीयू विधायक दल की बैठक कल के बजाय आज रात में ही हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के बाद कल सुबह नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद वह नए मंत्रिमंडल के साथ शाम तक मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे। अगर ऐसा होता है तो वह नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। अब तक क्या हुआ, क्लिक कर पढ़ें

अभी खेला बाकी, कई चीजें नीतीश के नियंत्रण में नहीं; तेजस्वी की दो टूक

बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने की अटकलें हैं। इन गहमागहमी के बीच शनिवार को आरजेडी ने विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें नीतीश कुमार नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है। तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि इस बार आरजेडी इतनी जल्दी नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ सरकार बनाने नहीं देगी। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी ने जीतन राम मांझी से संपर्क किया है और उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए कई ऑफर दिए हैं।  विस्तार से पढ़ें…

गुस्से में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए केरल के राज्यपाल, मिसी जेड प्लस सुरक्षा

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान  का रास्ता रोकने और उनके खिलाफ एसएफआई के प्रदर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने का आदेश दिया है। शनिवार को कोल्लम जिले के निलमेल में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के लोग आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद राज्यपाल भी अपने वाहन से बाहर आए और एक दुकान से कुर्सी मंगवाकर सड़क किनारे ही धरने पर बैठ गए। वह मांग कर रहे थे कि पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को तत्काल गिरफ्तार करे। आरिफ मोदम्मद खान ने कहा, पुलिस भी इन उपद्रवियों को बचा रही है। जब तक उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता, मैं यहां से नहीं हिलूंगा। वहीं धरने पर बैठने के बाद राज्यपाल ने कहा कि मेरी बात अमित शाह या प्राइम मिनिस्टर से करवाओ। विस्तार से पढ़ें…


बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने शनिवार को मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का पुरुष युगल फाइनल अपने नाम किया। 43 वर्षीय बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी एबडेन ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को 7-6, 7-5 से धूल चटाई और इतिहास रच डाला। यह बोपन्ना के करियर का पहला मेन्स डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने कुल दो ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा जमाया है। उन्होंने इससे पहले 2017 में कनाडा की कनाडा गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित डबल्स खिताब जीता था। विस्तार से पढ़ें

तीसरे दिन ‘फाइटर’ ने भरी ऊंची उड़ान, 100 करोड़ से बस इतने कदम दूर

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती हे। देशभक्ति से सराबोर ‘फाइटर’  25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है। फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिल रहा है। ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई करने वाली ‘फाइटर’ के तीसरे दिन यानी शनिवार के शुरुआती आंकडें सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन ऋतिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी उड़ान भरी। विस्तार से पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments