Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबिहार के इस मंदिर में प्राकृतिक तरीके से किया जाएगा मरीजों का...

बिहार के इस मंदिर में प्राकृतिक तरीके से किया जाएगा मरीजों का निशुल्क इलाज, जानिए डिटेल्स


 नीरज कुमार/ बेगूसराय: अब बिहार के बेगूसराय जिला में प्राकृतिक तरीके से मरीजों का इलाज किया जाएगा.शहर के सर्वोदय नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं पंचकर्म सहयोग की विधि से ईलाज होगी. खास बात यह है कि यहां मरीजों का इलाज बिना किसी दवाई की होगी. इलाज करवाने वाले मरीज फीस के तौर पर मंदिर में कुछ पैसे अपने स्वेच्छा से डोनेट कर सकते हैं. वहीं किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए 100 से लेकर 300 रुपए तक हीं खर्च करना होगा.

प्राकृतिक पद्धति से बीमारी का होगा इलाज

चिकित्सक डॉ. अली के बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं पंचकर्म विधिसबसे पुरानी और कारगर चिकित्सा पद्धति रही है. प्राकृतिक चिकित्सा वर्तमान समय में एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो इस समय लोगों की सर्वाधिक जरूरत बन गई है. यहां पर एनिमा, शिरोधरा, हाथ पैर का ठंडा और गर्म स्नान, भाप स्नान, कोलोन थेरपी. हदड़ो थेरेपी, मसाज, मिट्टी पट्टी सहित अलग तरह के खानपान से ईलाज किया जायेगा.

इन बीमारियों का करवा सकते हैं इलाज

जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सर्वोदय नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करवा सकते हैं. अगर बीमारियों की बात की जाए तो एलर्जिक, र्हिनाइटिस, अवसाद, सिरदर्द, सुबह की बीमारी सहित मतली और उल्टी, अधिजठर, चेहरे, गर्दन, टेनिस कोहनी, पीठ के निचले हिस्से, घुटने में दर्द चिकित्सा के दौरान और ऑपरेशन के बाद में दर्द, प्राथमिक डिस्मेनोरिया, रुमेटी गठिया, दमा, अनिद्रा का ईलाज विशेष रुप से करवा सकते हैं.

Tags: Bihar News, Hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments