[ad_1]
हाइलाइट्स
प्रशांत किशोर ने यात्रा पर लगाया ब्रेक
कहा- डॉक्टरों की सलाह पर रोकी यात्रा
11 जून से शुरू होगी जन सुराज पदयात्रा
पटना. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पदयात्रा उनके स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. अब यह यात्रा 11 जून से पुराने स्वरूप में शुरु होगी. इसकी जानकारी प्रशांत किशोर ने ही मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि पैरों में तकलीफ और स्वास्थ्य कारणों को लेकर कुछ समय यात्रा रोक दी गई है. यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी और अब तक यह जारी रही. डॉक्टरों का कहना है कि बीते 6-7 महीनों से प्रशांत किशोर लगातार यात्रा कर रहे हैं और इससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. उन्हें कुछ आराम करना चाहिए, उसके बाद वे यात्रा शुरू कर सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पदयात्रा 2 अक्तूबर 2022 से भीतिहरवा से शुरू हुई थी जो 14 मई तक बिना रुके लगातार चल रही थी. अब यह यात्रा करीब 25 दिनों के लिए स्थगित की गई है. पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में ही शुरू होगी. प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण चलने में कठिनाई हो रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किमी चलने के कारण ये परेशानी हुई है.
मोरवा के मैदान से शुरू होगी यात्रा
प्रशांत किशोर ने कहा कि डॉक्टर्स का सुझाव है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है. यात्रा 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी. प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 2500 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया था. इसके बाद पैरों में समस्या आने के कारण डाक्टरों से सलाह ली गई और यात्रा को कुछ दिनों तक स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से सभी जन सुराज यात्रा से जुड़े लोगों द्वारा लिया गया है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar latest news, Prashant Kishor
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 19:37 IST
[ad_2]
Source link