Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalबिहार दौरे पर अमित शाह, ओबीसी महासम्मेलन में लेंगे भाग

बिहार दौरे पर अमित शाह, ओबीसी महासम्मेलन में लेंगे भाग


Patna:

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी गर्माहट बढ़ चुकी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सभी बिहार दौरे पर आते नजर आ रहे हैं. बीते दो मार्च को पीएम मोदी बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी. वहीं, 6 मार्च को पीएम दोबारा बिहार दौरे पर आ रहे हैं. दूसरी तरफ 9 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी बिहार दौरा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे से राज्य में सियासी हलचले तेज हो चुकी है. इन दौरे को लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

अमित शाह ओबीसी महासम्मेलन में लेंगे भाग

केंद्रीय गृह मंत्री 9 मार्च को पटना पहुंचेंगे. प्रदेश में एनडीए सरकार की वापसी के बाद अमित शाह पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वहीं, शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान ओबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे. अमित शाह ओबीसी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम पालीगंज में बीजेपी प्रदेश ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित की जा रही है. यह जानकारी सोमवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने दी.

10 सालों में मोदी ने ओबीसी के सपनों को किया साकार

आपको बता दें कि संगम गुप्ता यूपी में प्रतापगढ़ के सांसद है और उन्होंने इस महासम्मेलन का उद्देश्य ओबीसी को एकजुट करना है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने ओबीसी के सपनों को साकार किया है और पिछड़े पायदान में खड़े लोगों को आगे लाने का काम किया है. इसके लिए उनकी राजनीति में भी भागीदारी बढ़ाई गई है. वहीं, आरजेडी का बिना नाम लिए हुए संगम गुप्ता ने कहा कि परिवारवाद की पार्टियां देश को खोखला करना चाहती हैं और उन्हें देश की नहीं बल्कि अपने परिवार और पार्टी की चिंता है. 

तेजस्वी ने पीसी कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मंगलवार को तेजस्वी ने पीसी कर कहा कि सिर्फ 10 दिनों के अंदर हम लोगों ने जन विश्वास रैली की और पूरे प्रदेश की यात्रा की. इस दौरान मौसम खराब होने के बावजूद भी लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ इस कार्यक्रम में इकट्ठा हुई और रैली को ऐतिहासिक व सफल बनाया. तेजस्वी ने कहा कि जन विश्वास रैली को बिहार के लोगों से प्यार, ताकत और विश्वास मिला. इसके लिए वे प्रदेश वासियों को धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए बिहार की धरती ने देशभर में संदेश दिया है कि हमारा इंडिया गठबंधन मजबूत है और आने वाले समय में बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments