ऐप पर पढ़ें
Bihar Police Constable Admit Card: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने नोटिस जारी कर कहा है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थी आज रात 12 बजे से csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 12 सितंबर को उनके परीक्षा केंद्रों की सूची भी उपलब्ध करा दी जाएगी। सीएसबीसी ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी के ई-एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे। ध्यान रहे फोटो वही लाएं जो आवेदन पत्र पर लगाया हो। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी।
एडमिट कार्ड नहीं मिला तो क्या करें
सीएसबीसी ने कहा है कि जो अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26 सितंबर और 27 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की फोटोकॉपी एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
एडमिट कार्ड संग लाना होगा फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी दिखाना करना होगा ।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो-दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।