
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
CSBC Bihar Police Constable Exam : एक अक्टूबर को होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का बेगूसराय जिले की पुलिस ने खुलासा किया है। यह दावा एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को किया है। एसपी ने बताया कि गैंग में शामिल छौड़ाही ओपी के डीही वार्ड-दो निवासी रामकुमार यादव का पुत्र सुनिल कुमार, शेखाटोला निवासी नवीन राय का पुत्र बिट्टु, पनसल्ला गांव निवासी रामाश्रय पासवान का पुत्र गुलशन, डीही गांव निवासी नछत्र यादव का पुत्र रामबाबू यादव और पनसल्ला गांव निवासी बंधन पासवान के पुत्र अभय को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनलोगों के पास से नकद एक लाख 95 हजार, 33 वॉकी-टॉकी सेट, 33 वाकी-टॉकी का डिवाईस, 16 ब्लूटूथ इयरपीस, एक पेन ड्राइव, छह मोबाइल, केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा जारी 136 प्रवेश परीक्षा पत्र, इंडियन फिजिकल एकेडमी शंखाटोला एकम्बा, बेगूसराय का भरा हुआ 73 फॉर्म और इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखटोला एकम्बा, बेगूसराय का खाली तीन फॉर्म बरामद किया है।
27 सितंबर को सूचना मिली की सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने को लेकर सुनील कुमार व विवेक सिंह साथियों के साथ डीही वार्ड नंबर दो स्थित घर पर मीटिंग कर रहा है। दोनों कोचिंग के बहाने इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखा टोला एकम्बा में फर्जी एकेडमी चलाते हैं।
प्राप्त गुप्त सूचना पर मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई ’ छापेमारी के क्रम में घर से संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास करते हुए चार व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान सबों ने एक अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की बात को स्वीकार की। पुलिस हत्थे चढ़ा सुनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, रामबाबु कुमार एवं अभय कुमार सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने के लिए इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेने आये हुये थे। एक अन्य सहयोगी साथी विवेक कुमार भी अपने घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराये जाने संबंधित सामान को रखे हुए हैं। उसके बाद उसकी ही निशानदेही पर एकंबा गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विवेक कुमार के घर पर छापेमारी की गई तो फरार पाया गया। इनके घर से तलाशी में कई इलेट्रॉनिक उपकरण एवं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज व डायरी मिली है।
[ad_2]
Source link