Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalबिहार : पुलिस हिरासत से फरार अपराधी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

बिहार : पुलिस हिरासत से फरार अपराधी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस हिरासत से फरार हुआ जिले के टॉप 10 वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल विवेक ठाकुर शाम को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इशा छपरा गांव के रहने वाले विवेक और उसके साथी विक्की कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। इसी बीच, बुधवार की सुबह दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

बुधवार की शाम को उनके रामपुर भिखनपुरा चौक में छिपे होने की पुलिस को सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमे विवेक ठाकुर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सरैया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुमार चंदन ने बताया कि अपराधी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट सहित कई मामलों में तलाश थी। इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments