बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के दौरान फर्जी छात्र को आसानी से पकड़ा जा सके इसके लिए बिहार बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है। हर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र से छात्रों की उपस्थिति पत्रक का मिलान किया जाएगा। मिलान के दौरान अगर किसी छात्र पर शक होगा तो संबंधित छात्र की फोटो खींच कर बिहार बोर्ड भेजा जाएगा। बोर्ड द्वारा रिकॉर्ड से फोटो मिलान किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में वही छात्र शामिल होंगे, जिनका हर रिकॉर्ड में फोटो एक जैसा होगा। बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों को भेजी जाएगी। केंद्र पर फोटो मिलान की जिम्मेवारी वीक्षकों की होगी। अगर कोई फर्जी छात्र परीक्षा देता है और बाद में पकड़ में आयेगा तो इसकी जिम्मेवारी वीक्षकों की होगी।
ज्ञात हो कि हर साल बड़ी संख्या में मुन्ना भाई या फर्जी छात्र इंटर और मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते हैं। पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड द्वारा सख्ती किये जाने पर बड़ी संख्या में फर्जी छात्र परीक्षा देते हुए पकड़े जाते हैं। इसको लेकर बिहार बोर्ड द्वारा इस बार और सख्ती की जाएगी। हर केंद्र पर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे। हर परीक्षार्थी की तलाशी के बाद ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
यूं लाएं बिहार बोर्ड इंटर केमिस्ट्री में अच्छे मार्क्स, जानें अहम टॉपिक
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी और दसवीं की परीक्षाएं 14 जनवरी से होंगी। 10 से 20 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।