ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। बोर्ड ने सभी केंद्रों को इसकी जानकारी दी है। प्रथम पाली सुबह 9.30 से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर नौ बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। दूसरी पाली दो बजे शुरू होगी। इसके लिए छात्रों को 1.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने जिला शिक्षा कार्यालय जरिए सभी स्कूल प्राचार्य को इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को देने का निर्देश दिया है।
बता दें कि इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी, वहीं मैट्रिक की 15 से 23 फरवरी तक परीक्षा ली जाएगी। बिहार बोर्ड के अनुसार पिछले कई सालों में देखा गया है कि परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाएं हुई है। इसे रोकने के लिए यह किया जा रहा है। वर्ष 2023 के मैट्रिक परीक्षा में बिहार बोर्ड ने इसकी शुरुआत की थी। इसमें छात्रों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही केंद्र में प्रवेश करवा लिया गया। इसका असर हुआ कि प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाओं पर लगाम लगी। एक मिनट भी देरी से पहुंचे तो केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से जारी प्रवेश पत्र में भी इसकी जानकारी दी जाएगी। बिहार बोर्ड के अनुसार मैट्रिक और इंटर के प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र पर अंतिम प्रवेश की जानकारी दी जाएगी। जिससे छात्र निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र पर सूचना चिपकाया जाएगा। जिसमें परीक्षा केंद्र पर अंतिम प्रवेश की जानकारी दी जाएगी।
9.30 से 12.45 बजे तक पहली पाली प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक आयोजित होगी। 9.30 से 9.45 तक प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। दूसरी पाली के प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दो बजे से 2.15 मिनट तक का समय दिया जाएगा।
स्कूलों में चलाई जाएंगी अब दो विशेष कक्षाएं
स्कूलों में अब दो विशेष कक्षाएं चलेंगी। एक मिशन दक्ष के तहत व दूसरी मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए। इसके लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल प्राचार्य को पत्र लिख कर सूचना दी है। इसकी हर दिन की रिपोर्ट भी डीईओ कार्यालय को भेजनी है, जो शिक्षक इसमें लापरवाही करेंगे, उनके वेतन में कटौती की जाएगी। इसके लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों को मॉडल टाइम टेबल जारी किया है। 3.30 से 4.15 बजे तक मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेगी, वहीं मैट्रिक और इंटर की विशेष कक्षाएं 4.15 बजे से पांच बजे तक चलेगा।