Home Education & Jobs बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज से, जानें छात्रों को कितने बजे तक मिलेगा प्रवेश व बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को क्या दिए हैं निर्देश

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज से, जानें छात्रों को कितने बजे तक मिलेगा प्रवेश व बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को क्या दिए हैं निर्देश

0
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज से, जानें छात्रों को कितने बजे तक मिलेगा प्रवेश व बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को क्या दिए हैं निर्देश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 10th Exam 2023: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा को बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी। 1500 केंद्रों पर 16.37 लाख छात्र परीक्षा देंगे।

प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी, इसके लिए छात्रों को नौ बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से होगी। परीक्षा केंद्र में 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि पहले दिन छात्र हित में इसमें बदलाव किया गया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले दिन यानी 14 फरवरी को प्रथम पाली में 9.20 बजे तक और दूसरी पाली में 1.50 बजे तक प्रवेश मिलेगा। 15 को प्रथम पाली के लिए नौ बजे व दूसरी पाली में 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

पटना जिले में 71 केंद्रों पर होगी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए पटना जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 33 केंद्र हैं। परीक्षा में राज्यभर से 1637414 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 8,31,213 छात्राएं और 806201 छात्र शामिल हैं। प्रथम पाली में 825121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 812293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जायेगी। कुल 152 आदर्श केंद्र बने हैं।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है। 15 फरवरी से प्रथम पाली के लिए नौ बजे तक और दूसरी पाली के लिए 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षार्थी साढ़े आठ बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। मैट्रिक की परीक्षा गणित विषय से शुरू होगी। प्रथम दिन दोनों ही पालियों में गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों में 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक होगी। इस दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर छात्रो को 11 बजे तक देनी है। क्योंकि 11 बजे ओएमआर उत्तरपत्रक ले लिया जायेगा। वहीं दूसरी पाली दो से 5.15 तक चलेगी। इसके लिए ओएमआर 3.30 बजे तक ले लिया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी तक सभी फोटोग्राफी, साइबर कैफे और प्रिंटर की दुकानें बंद रहेंगी। सौ मीटर की दूरी में धारा 144 लागू रहेगी।

13 से नियंत्रण कक्ष शुरू

22 फरवरी तक चलने वाला नियंत्रण कक्ष सोमवार से शुरू हो गया। हर दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2232257 और 0612-2232227 दिया गया है।

[ad_2]

Source link