[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 (सत्र 2024-25) के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ अब 18 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 थी। छात्र हित को ध्यान में रखकर बोर्ड ने एक और मौका दिया है। विद्यालयों के प्रिंसिपल अब लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी भी तरह की सहायता के लिए 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।
दरअसल ऐसा देखने में आया है कि कुछ स्कूलों के प्रधान बहुत से विद्यार्थियों के आवेदन भरने के बाद तय फीस जमा नहीं करते हैं, जो काफी गलत है। ऐसे में इस बोर्ड ने यह प्रावधान किया है कि जितने स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन होगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर तय फीस स्कूल प्रधान द्वारा पहले जमा किया जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
मद नियमित कोटि के लिए स्वतंत्र कोटि के लिए
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र शुल्क 50 रुपये 50 रुपये
ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क – 50 रुपये 50 रुपये
पंजीयन शुल्क 250 रुपये 250 रुपये
अनुमति शुल्क – 130 रुपये
लेट फीस – 100 रुपये 100 रुपये
कुल राशि 450 रुपये 580 रुपये
इंटर परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म अब 22 सितंबर तक भरें
बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समिति द्वारा तिथि विस्तारित किया गया है। अब 22 सितंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है।
[ad_2]
Source link