अंग्रेजी में अगर ग्रामर की तैयारी बेहतर है तो छात्र अच्छे अंक ला सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में अंग्रेजी विषय से कुल सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 50 फीसदी से अधिक प्रश्न ग्रामर से होंगे। ग्रामर की तैयारी अच्छी रहने से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देना आसान हो जाएगा। छात्रों को अंग्रेजी की तैयारी रट कर नहीं करनी चाहिए। बल्कि अंग्रेजी में चैप्टर को पढ़ें और फिर बिना देखें उत्तर लिखने का अभ्यास करें। इससे भूलने की समस्या दूर हो जाएगी।
ये सलाह एसएन कॉलेज जहानाबाद के अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. सुबोध कुमार झा ने छात्रों को दी। वे आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में अंग्रेजी विषय के लिए आयोजित टेली काउंसिलिंग में छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक घंटे की टेली काउंसिलिंग में 30 से अधिक छात्रों ने फोन किया। प्रो. सुबोध कुमार झा ने कहा कि पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों को देखें ताकि विशेष चैप्टर पर ज्यादा फोकस कर सकें। अंग्रेजी के हर चैप्टर को पढ़ें। व्याकरण और निबंध से 10 से 15 अंक के सवाल रहते हैं। निबंध में करेंट अफेयर्स की तैयारी करें, क्योंकि कई टॉपिक करेंट अफेयर्स से भी पूछे जाते हैं। ट्रांसलेशन बनाने का अभ्यास हर दिन करें।
हर प्रश्न का एक विकल्प रहेगा। यानी दोगुने सवाल पूछे जाएंगे। इस कारण घबराने की जरूरत नहीं है।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल
– हर दिन दो से तीन घंटे पढ़ें
– एक निबंध हर दिन लिखें। इसकी शब्द सीमा 150 होनी चाहिए
– कांम्प्रिहेंशन ओर पैसेज भी हर दिन बनाएं
– ओएमआर को अच्छे से भरने की कोशिश करें
– हर दिन अंग्रेजी अखबार पढ़ें
– परीक्षा हॉल में कांम्प्रिहेंशन, पैसेज लिखने के बाद कम से कम तीन बार रिवीजन करें
– पैसेज में पूछे गये प्रश्न को अंडरलाइन जरूर करें। इससे समय की बचत होगी
– ट्रांसलेशन में वाक्यों को ध्यान से पढ़ें और उसका भाव समझ कर उत्तर दें
– स्पेलिंग सही से लिखें, क्योंकि गलत स्पेलिंग पर अंक कटेंगे
कुल अंक – सौ
सेक्शन ए – कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 50 का उत्तर देना है। हर प्रश्न एक-एक अंक का रहेगा
सेक्शन बी
पत्र लेखन या एप्लीकेशन – पांच अंक
एक्सप्लेशन प्रोज – चार अंक
एक्सप्लेनेशन प्रोयट्री – चार अंक
प्रोज, प्रोयट्री, स्टोरी ऑफ इंगलिश और ट्रांसलेशन – 15 अंक
प्रश्न एवं उत्तर (प्रोज) – पांच अंक
प्रश्न एवं उत्तर (प्रोयट्री) – पांच अंक
कंप्रिहेंशन या प्रेसिस – चार अंक
– विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ प्रो. सुबोध कुमार झा ने परीक्षार्थियों को दिये टिप्स
निबंध में इन टॉपिक्स पर दें विशेष जोर
मेरे पसंदीदा शिक्षक, मेरा पसंदीदा मौसम, मेरा पसंदीदा खेल, कोराना काल
अंग्रेजी विशेषज्ञ डॉ. सुबोध कुमार झा से बातचीत के आधार पर