Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalबिहार में चढ़ा सियासी पारा, BJP विधानमंडल की बैठक में शामिल हुए...

बिहार में चढ़ा सियासी पारा, BJP विधानमंडल की बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज नेता


Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच ‘इंडिया’ गठबंधन’ में सीएम नीतीश की नाराजगी की बात सामने आ रही है और इस चर्चा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. वहीं, बिहार बीजेपी विधानमंडल की बैठक आज (19 जनवरी) से शुरू हो गई है, जिसमें बिहार विधानसभा के सभी बीजेपी विधायक, विधान पार्षद और बीजेपी सांसद मौजूद हैं. यह बैठक बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि तीन दिन बाद 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का अभिषेक होना है. इस बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने बताया कि, ”यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.” वहीं आगे उन्होंने बताया कि, ”फरवरी महीने में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इसमें अहम मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने की चर्चा होगी. साथ ही अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी बात होगी.”
‘मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर पर विशेष बातें होगी’

वहीं आपको बता दें कि आगे नितिन नवीन ने कहा, ”अयोध्या राम मंदिर को लेकर सभी विधायक, सांसद और विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहकर काम करेंगे. इस बात पर चर्चा  होगी. साथ हीं 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या कुछ करना है? इस पर भी बातें होंगी.” वहीं, इस बैठक को लेकर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि, ”इस बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर पर विशेष बातें होगी.”

लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गर्म

इसके साथ ही आपको बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में अब तक सीट बंटवारा नहीं होने से नाराज बताए जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने शुक्रवार की सुबह आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद जहां राज्य में सियासत गरमा गई है. वहीं गौरतलब है कि राज्य की सियासत में नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. ऐसे में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments