Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsबिहार में नीट जेईई फ्री कोचिंग के लिए शिक्षकों की भर्ती, 35...

बिहार में नीट जेईई फ्री कोचिंग के लिए शिक्षकों की भर्ती, 35 जिलों में होगी 5 मई को होगी नीट यूजी परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जेईई और नीट परीक्षा फ्री कोचिंग प्रोग्राम के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्हें पुराना अनुभव है वे आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलजी के शिक्षकों के लिए अभी आवेदन मांगे गएहैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी है। शिक्षक एक जिले और एक से अधिक जिलों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

मेडिकल कॉलेजों के यूजी कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पांच मई को होगी। आवेदन नौ मार्च तक लिया जाएगा। इस बार बिहार के 35 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाये गए। एनटीए ने परीक्षा शहर की घोषणा भी कर दी है। एनटीए की वरीय निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर ने बताया कि बिहार के पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे। आवेदन करते समय परीक्षार्थी इन शहरों का चयन केंद्र के लिए कर सकते हैं। अभ्यर्थी https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। 13 भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं। भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 200 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। प्रत्येक विषय में 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा। वरीय निदेशक (परीक्षा) के अनुसार एक अभ्यर्थी केवल एक आवेदन करेंगे। छात्र को आवेदन करते समय अपना या अपने अभिभावक का फोन नंबर देना होगा। सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो अभ्यर्थियों को प्रथमदृष्टया आयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी फोन नंबर 011-40759000 या neet@nta.ac.in पर मेल कर प्राप्त कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments