उधव कृष्ण/पटना. बिहार में धीरे-धीरे मानसून का असर अब दिखाना शुरू हो गया है. बादल छाने से चिलचिलाती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 17 जिलों में आज हल्की फुल्की बारिश की संभावना भी जताई है. जबकि राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में आज (26 जून) को पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है. इससे बिहार के 17 जिलों के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकता है. हालांकि रविवार (25 जून) को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार के मुताबिक , दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा संपूर्ण बिहार से होकर आगे बढ़ चुकी है. इसके साथ ही एक निम्न दाब क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से औसत 7.6 किमी ऊपर तक स्थित है. इसके अगले दो दिन के दौरान उत्तर ओडिशा और झारखंड के पास आगे बढ़ने की संभावना है.’ साथ ही बताया कि इस कारण अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में एक या दो जगहों पर बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना है. वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है.
औरंगाबाद और रोहतास रहा सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद और रोहतास रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वैशाली का 37 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 36 डिग्री, गया का 38.1 डिग्री, नवादा का 37.4 डिग्री, नालंदा का 37.5 डिग्री, भागलपुर का 37.2 डिग्री और शेखपुरा का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
.
Tags: Bihar weather, Local18, Monsoon news, Weather Alert, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 11:45 IST