बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई वाहन भी मिले हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में लगी है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के अनुसार, बाइक लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद इन घटनाओं के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.