Home Education & Jobs बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE के नवनियुक्त 2 लाख टीचरों के अंगूठा निशान की जांच जनवरी मध्य से

बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE के नवनियुक्त 2 लाख टीचरों के अंगूठा निशान की जांच जनवरी मध्य से

0
बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE के नवनियुक्त 2 लाख टीचरों के अंगूठा निशान की जांच जनवरी मध्य से

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी से प्रथम और दूसरे चरण में नवनियुक्त लगभग दो लाख शिक्षकों के अंगूठा निशान (थंब इंप्रेशन) की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया जनवरी मध्य से शुरू की जाएगी। कुछ जगहों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र लेने और स्कूल ज्वाइन करने के मामले पकड़े जाने पर शिक्षा विभाग ने दोबारा सभी शिक्षकों का जांच कराने का निर्णय लिया है। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेंडर जिला स्तर पर थंब इम्प्रेशन मशीन लगा देंगे। मशीन लगाने की कवायद शुरू भी हो गई है। जानकारी के अनुसार यह मशीन हर हाल में जनवरी के प्रथम सप्ताह तक लगा दी जाएगी।

इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को जारी दिशा निर्देश में साफ कर दिया है कि दोनों चरण के शिक्षकों के पुनर्सत्यापन के बाद वेंडर्स की मशीनें जिला शिक्षा कार्यालय में रखी जायेंगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में निर्देशित करने के लिए भी कहा है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक काउंसीलिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।

बिहार शिक्षक भर्ती : यूपी के इन दो विश्वविद्यालयों के 95 से ज्यादा छात्रों का BPSC TRE में चयन

इसलिए दोबारा होगी जांच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक आधिकारिक पत्र में साफ किया है कि नवंबर 2023 में विभाग के पास अभ्यर्थियों का थंब इम्प्रेशन नहीं था। इस कारण यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका कि जिस व्यक्ति ने विद्यालय में योगदान किया है, यह वही व्यक्ति है, जिसने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। जिला स्तर पर इसलिए पकड़ में नहीं आ सके। क्योंकि संभवत काउंसिलिंग में भी वही व्यक्ति आया, जिसने बिहार लोक सेवा आयोग की आयोजित परीक्षा दी थी। चूंकि उस समय विभाग के पास बीपीएससी से थंब इम्प्रेशन प्राप्त नहीं हुए थे। हालांकि इस बीच 18 दिसंबर को विभाग ने प्रत्येक जिले से लगभग चार हजार अध्यापकों को री वेरीफिकेशन के लिए बुलाया। जब उनकी पहचान की गयी तो तो एक अध्यापक हाजीपुर का और दो सहरसा के अध्यापक फर्जीवाड़े में पकड़े गए। फर्जी तरीके से नियुक्त तीन अन्य अध्यापक जांच के बाद भाग गए।

पूरक रिजल्ट में त्रुटि -सुधार एक जनवरी तक

पटना। शिक्षक नियुक्ति के पूरक परीक्षाफल के सफल अभ्यर्थियों को त्रुटिपूर्ण या अपठनीय दस्तावेज में सुधार करने का मौका 30 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक दिया गया है। इसको लेकर बीपीएससी ने सूचना जारी की है। कक्षा एक से पांचवीं, नौवीं और दसवीं के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के सफल अभ्यर्थी शामिल हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकते हैं। बीपीएससी द्वारा यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। इस तिथि के बाद किसी तरह की तिथि नहीं दी जाएगी।

[ad_2]

Source link