ऐप पर पढ़ें
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को जाम ने परीक्षार्थियों को काफी परेशान किया। विभिन्न केन्द्रों पर जाम की वजह से देर से पहुंचे परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। केन्द्र पर 11 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। जिले में अलग-अलग केन्द्र मिलाकर 200 से अधिक परीक्षार्थी लौटाए गए।
मुजफ्फरपुर जिले में 42 केन्द्रों पर शुक्रवार को परीक्षा हुई। बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा के अंतिम दिन 11-12वीं में नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें सभी विषयों की परीक्षा हुई। इसके साथ अनु.जाति विद्यालयों में भी नियुक्ति को लेकर परीक्षा ली गई।
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि सवालों का पैटर्न कठिन था। संबंधित विषयों के साथ ही जीएस के सवाल भी काफी कठिन लगे। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि सवाल काफी घुमावदार थे। ऐसे में जो सवाल पढ़ा था, उसके जवाब देने में भी परेशानी हुई।
परीक्षा खत्म होते ही जंक्शन पर भीड़
बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों की भीड़ से शुक्रवार की दोपहर ढ़ाई बजे के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर व प्लेटफॉर्म खचाखच भर गया। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर आपाधापी मची रही। जेनरल से लेकर रिजर्वेशन बोगी में छात्र भागते- दौड़ते रहे। भीड़ नियंत्रित करने में आरपीएफ और जीआरपी जुटी रही। रात आठ बजे तक स्टेशन पर भीड़ रही।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़ाए
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को दो मुन्ना भाई पकड़े गए। एक मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट तो दूसरा खबड़ा स्थित निजी स्कूल परीक्षा केंद्र पर पकड़ाया। बीबी कॉलेजिएट में धराया आरोपी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के रघुनाथपुर बरारी हीरा टोल का रूपेश कुमार है। उसके आधार का फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहा था। आयोग की ओर से इसकी जानकारी स्कूल को दी गई। इसके बाद परीक्षार्थी को स्कूल ने नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक मो. नेयाज अहमद करीमी ने नगर थाने में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर कराई है। पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि रूपेश कुमार का परीक्षा क्रमांक 557525 है। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी को कोर्ट में उपस्थित कराया जाएगा।