ऐप पर पढ़ें
बिहार शिक्षा विभाग ने मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए ली जाने वाली सक्षमता परीक्षा को हरी झंडी प्रदान कर दी है। परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित होगी। आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। शिक्षक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की ओर से वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे।
शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा दर्ज
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों के स्कूल आवंटन की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिलावार शिक्षकों और विषयवार स्कूलों के रिक्त पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन जिले नवादा, मुंगेर और खगड़िया का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है। इसी आधार पर नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलों का जो ब्योरा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है, उसके आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित होंगे। चरणवार जिलों के शिक्षकों का स्कूल आवंटन होगा। मालूम हो कि दूसरे चरण में 94 हजार से अधिक शिक्षक चयनित किये गये हैं। पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षक हैं। इन दोनों चरण मिलाकर अभी तक 76 से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई है।
इन सभी का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में जिलों के द्वारा पूरा ब्योरा विभाग को दिया जा रहा है। दूसरे चरण में जिन 94 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था, उनमें 14,647 एक से अधिक स्तर के पद के लिए चयनित हुए हैं। इस तरह इतने पद रिक्त रह जाएंगे।