ऐप पर पढ़ें
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा की तिथि खत्म हो गई। इसके बाद भी जिले की 6151 नियोजित शिक्षकों ने ही आवेदन किए हैं। जबकि जिले में लगभग 12 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तक 3424 आवेदन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि चार आवेदन रद्द हुए हैं। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार तक 812 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं। जारी एडमिट कार्ड में से 608 अभ्यर्थियों द्वारा अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जाने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उसे सत्यापित कराया जा रहा है। मंगलवार को लगभग 25 अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड का सत्यापित कराया गया है। एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाना है। अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचने वाले लगभग सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पटना था।
जिला शिक्षा कार्यालय में एडमिट कार्ड सत्यापित करने पहुंचे वाले नियोजित शिक्षकों ने बताया कि वे चोरी-छुपे यहां पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आवेदन कर कोई बड़ा गुनाह कर दिया है। यही वजह है कि मात्र 50 प्रतिशत नियोजित शिक्षकों ने ही आवेदन किया है।