ऐप पर पढ़ें
बीपीएससी की ओर से शिक्षक बहाली में शामिल हुए वैसे अभ्यर्थी परेशान हैं जो सामाजिक विज्ञान समेत कई विषयों के लिए एसटीईटी में भी शामिल हो रहे हैं। वजह है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति चार से 15 सितंबर तक एसटीईटी ले रही है तो बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से चार सितंबर से सभी जिला मुख्यालयों में बीपीएससी की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हुए एसटीईटी के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र के सत्यापन की तिथि निकाल दी गई है।
शिक्षक अभ्यर्थी परेशान
अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। वे परीक्षा की तैयारी करेंगे, परीक्षा देंगे या प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है। वहीं जल्दी परीक्षा की तिथि घोषित होने से पूर्व से तैयारी करने वाले हजारों उत्साहित हैं तो वहीं सैकड़ों अभ्यर्थी परेशान दिख रहे हैं।
अभ्यर्थी राकेश कुमार, वैभव कुमार, संतोष, श्रेया, आरती ने बताया कि कम से कम एक माह का समय मिलना चाहिए था।
Bihar STET Admit Card Download : बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड जारी, 4 सितंबर से परीक्षा, जूता-मौजा बैन
मालूम हो कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सामाजिक विज्ञान सहित कई विषयों के हजारों वैसे छात्र-छात्राएं जो माध्यमिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इस बार बिहार बोर्ड की पहली बार उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) के लिए सामाजिक विज्ञान सहित कई विषयों के लिए पात्रता परीक्षा दे रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियों के साथ प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना है।