ऐप पर पढ़ें
BHU Admission 2023: बीएचयू में नए सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पंजीकरण शुरू हो चुका है। बीएचयू की वेबसाइट (बीएचयू ऑनलाइन) पर पंजीकरण पोर्टल के लिंक पर क्लिक पर छात्र पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकरण पोर्टल 26 जून की रात 11.59 बजे तक खुला रहेगा। इसमें वही छात्र पंजीकरण करा सकेंगे जो सीयूईटी-2023 में शामिल हुए हों। पंजीकरण के लिए विद्यार्थी को बीएचयू की वेबसाइट पर जाकर ‘अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां मांगी गईं जानकारियां भरने के साथ ही पंजीकरण शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकेंगे। बीएचयू के विभिन्न संकायों और विभाग में चलने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण इसी माध्यम से कराया जाएगा।
विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति की तरफ से विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि पंजीकरण कराने से पहले वेबसाइट पर दी गई निर्देशिका ध्यान से पढ़ लें और निर्देशों का पालन करें। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी वेबसाइट पर दिए गए हैं। केंद्रीय प्रवेश समिति के प्रो. राकेश रमन ने बताया कि स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी।