Last Updated:
Stray Dog Attack Russian: गोवा के ईस्टर वीकेंड पर कई हादसे हुए, जिसमें एक 6 साल की रूसी बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला किया. साउथ गोवा के बीचों पर आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ रहा है.
गोवा में रूसी बच्ची पर कुत्ते का हमला.
हाइलाइट्स
- गोवा में ईस्टर वीकेंड पर कई हादसे हुए.
- साउथ गोवा के बीचों पर आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ा.
- लाइफसेवर्स ने कई लोगों की जान बचाई.
local18, special Project,
पणजी: गोवा में ईस्टर वीकेंड के दौरान कई हादसे सामने आए. साउथ गोवा के बेटलबातिम बीच पर एक 6 साल की रूसी बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्ची अपने माता-पिता के साथ बीच पर खेल रही थी. तभी एक आवारा कुत्ता आया और उसे बुरी तरह खरोंच दिया. ड्रिस्टि मरीन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वहां ड्यूटी पर मौजूद एक लाइफसेवर ने तुरंत बच्ची की मदद की. उसने जख्म को साफ किया और फिर बच्ची के माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए.
आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ रहा
गौरतलब है कि साउथ गोवा के बीचों पर आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले हफ्ते पोंडा में एक 19 महीने की बच्ची की कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान ले ली थी. बता दें कि इस लंबे वीकेंड पर दो करीब-करीब डूबने की घटनाएं भी सामने आईं. बागा नदी में हैदराबाद का 28 वर्षीय युवक डूबने से बचाया गया. वहीं तालपोना बीच पर 54 साल की एक ब्रिटिश महिला समुद्र में बहाव में फंस गई थीं. लाइफसेवर नागराज गिरप ने महिला को डूबने से बचाया और सुरक्षित किनारे पर लाए.
बता दें कि बायना बीच पर एक और गंभीर हादसा हुआ. एक शख्स फाइबरग्लास बोट पर चढ़ते वक्त गिर गया और उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई. बोट ऑपरेटर ने उसे किनारे लाया, जहां लाइफसेवर्स ने उसे स्पाइन बोर्ड से संभाला. फिर 108 सेवा की एंबुलेंस उसे अस्पताल ले गई. इनके अलावा तीन और पर्यटकों को भी इलाज की जरूरत पड़ी. मोजरिम बीच पर एक पर्यटक का कंधा पानी में खेलते समय उतर गया. पालोलेम बीच पर बेंगलुरु की 22 साल की महिला का पैर मुड़ गया. कर्नाटक का एक 34 वर्षीय युवक भी चोटिल हुआ.