
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वीवो (Vivo) आजकल अपन नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के बारे में अहम जानकारियां लीक कर दी हैं। कुछ दिन पहले टिपस्टर ने इसकी बैटरी और चार्जिंग के बारे में बताया था और अब इस अपकमिंग फोन के बारे में कई नई जानकारियां शेयर की हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले स्क्रीन का साइज 8 इंच हो सकता है। कंपनी फोन के डिस्प्ले में अल्ट्रा-सोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर देने वाली है। टिपस्टर की मानें तो यह फोन 16जीबी तक की रैम ऑप्शन में आएगा।
फोन की इंटरनल मेमरी 512जीबी या 1टीबी की हो सकती है। यह दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन होगा, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
सैमसंग लाया 50MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खास बात है कि कंपनी इसमें भी पिछले मॉडल की तरह 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे सकती है। ओएस की जहां तक बात, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 पर काम करेगा।
[ad_2]
Source link