
[ad_1]
उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर सोमवार और मंगलवार को दो दिनों तक लगातार कई बैठकें होंगी। इन बैठकों के माध्यम से मिशन-2024 के लिए तय लक्ष्यों को पाने हासिल करने पर मंथन होगा। भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होंगी। जिसमें सरकार और संगठन को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इन बैठकों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सोमवार को सुबह लखनऊ पहुंच रहे हैं।
कोर कमेटी की बैठक बैठकें दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी। बीएल संतोष के दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होनी है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।
समीक्षा करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बैठकों में पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होने के साथ ही नये लक्ष्य तय किए जाएंगे। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया है कि बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठकें कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Source link