
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
BJP MLA found guilty in rape case: यूपी के सोनभद्र जिले की दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ को किशोरी से दुष्कर्म मामले में मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराया है। अदालत के आदेश पर विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। कोर्ट अब 15 दिसंबर को सजा सुनाएगी। नौ वर्ष पूर्व म्योरपुर थाने में रामदुलार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय वह प्रधानपति थे।
अभियोजन के अनुसार चार नवंबर 2014 में रामदुलार ने एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो पीड़िता के भाई ने म्योरपुर कोतवाली में तहरीर दे दी।
पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पत्रावली प्रस्तुत कर दी। लंबी सुनवाई के बाद बीते शुक्रवार को अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने रामदुलार के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत किए। कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद फैसले की तिथि 12 दिसंबर तय की थी।
मंगलवार को लंच बाद अपर सत्र न्यायाधीश एहसानुल्लाह खान ने मामले की सुनवाई करते हुए विधायक रामदुलार को दोषी करार दिया। कोर्ट अब 15 दिसंबर को सजा सुनाएगी। उधर, अदालत के फैसले के तुरंत बाद विधायक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link