Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalबीपीएससी पेपर लीक कांड: EOU ने बढ़ाया छापेमारी का दायरा, मोतिहारी से...

बीपीएससी पेपर लीक कांड: EOU ने बढ़ाया छापेमारी का दायरा, मोतिहारी से वायरल हुआ था क्वेश्चन पेपर


हाइलाइट्स

बीपीएससी पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई.
केस रजिस्टर्ड, एक हिरासत में, मोतिहारी से वायरल हुआ था क्वेश्चन पेपर.
आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे.

पटना. बीएसएससी पेपर लीक कांड को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अपने ही थाने में एक केस रजिस्टर्ड किया गया है जिसमें 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. केस रजिस्टर्ड करने के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई ने जांच और छापेमारी का दायरा बढ़ा दिया है. इस पूरे मामले में मोतिहारी से एक संदिग्ध आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने हिरासत में लिया है. हालांकि, आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं कि किन दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों की मानें तो बीएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र मोतिहारी से ही वायरल हुआ है. इस बात के पुख्ता सबूत टेक्निकल आधार पर हासिल हुए हैं. यह पहला मौका नहीं है जब बीपीएससी का पेपर लीक हुआ हो. इसके पहले भी बीएसएससी पेपर लीक कांड ने पूरे बिहार में तहलका मचा दिया था और तत्कालीन चेयरमैन और सेक्रेटरी समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए थे. बिहार सरकार ने तब अहम फैसला लेते हुए उस परीक्षा को रद्द भी कर दिया था.

एक बार फिर से बीएसएससी पेपर लीक कांड से एक बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि बिहार में एग्जामिनेशन सिस्टम में सुधार कब तक होगा. अगर इसी तरीके से क्वेश्चन पेपर लीक होकर वायरल होता रहा तो उन मेधावी छात्रों का क्या होगा जो बेहतर सिस्टम के भरोसे किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं?

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, BPSC exam, Paper Leak, Patna News Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments