ऐप पर पढ़ें
BPSC 32nd Bihar Judicial Services Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (मुख्य) की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस सबंध में बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 6 नवंबर 2023 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इस प्रतियोगिता परीक्षा से सबंधित जिन अभ्यर्थियों ने विस्तारित तिथि 2 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भर सके हों वे स्वेच्छा से अब बढ़ी हुई आवेदन तिथि 8 नवंबर 2023 तक आवेदन भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए सेक्रेटरी, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के नाम से शुल्क व विलंब शुल्क बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आयोग कार्यालय, पटना में जमा करते हुए 7 नवंबर 2023 से 8 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। विलम्ब शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से नहीं किए जाने की स्थिति में उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
विलंब शुल्क के साथ नया आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
सामान्य अभ्यर्थी – शुल्क 750 रुपए – विलंब शुल्क 750 रुपए। यानी कुल 1500 रुपए।
एससी, एसटी अभ्यर्थी – शुल्क 200 रुपए और विलंब शुल्क 200 रुपए यानी कुल शुल्क 400 रुपए।
अन्य सभी अभ्यर्थी के लिए विलंब शुल्क के साथ कुल 1500 रुपए जमा कराने होंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन भरने से पूर्व आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित विज्ञापन व ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए जरूरी निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर लें।
आपको बता दें कि बीपीएससी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का पूरा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बीपीएससी 32वीं न्यायिक परीक्षा का शेड्यूल:
परीक्षा की तिथि- पहली पाली की परीक्षा–दूसरी पाली की परीक्षा
25 नवंबर 2023 – सामान्य हिन्दी– सामान्य अंग्रेजी
26 नवंबर 2023- सामान्य ज्ञान– प्रारंभिक सामान्य विज्ञान
27 नवंबर 2023- साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि — भारत की संवैधानिक एवं प्रशासनिक विधि
28 नवंबर 2023 – हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि – संपत्ति अंतरण विधि और साम्य सिद्धांत, न्याय विधि-विशिष्ट और अनुतोष सहित
29 नवंबर 2023 – संविदा और अपकृत्य विधि — वाणिज्यिक विधि