ऐप पर पढ़ें
Accident on Bundelkhand Expressway: यूपी के उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कैथरी टोल प्लाजा के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी। लोडर के पलटने से उसमें सवार मां-बेटे और दादी सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। लोडर सवार ओरछा और दतिया में पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। डकोर के मोहाना गांव के लोग देर रात लोडर से गांव लौट रहे थे।
रात 12 बजे के करीब लोडर टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था तभी पीछे से बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। लोडर एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। पुलिस ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज उरई भेजा जिसमें दो वर्षीय अनिरुद्ध, 28 वर्षीय प्रियंका, 16 साल की नैंसी और 50 साल की मुन्नी देवी की मौत हो गई। आयुष, आकांक्षा, हुलासी, रितिका, उर्मिला, विशाल और राजपूत घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला।
बताया जा रहा है कि लोडर में करीब दो दर्जन लोग बैठे थे। हादसे में घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चार ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है। हालत गंभीर होने के नाते शिक्षक दुर्वासा को झांसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया।