
[ad_1]
चाइनीज टेक कंपनी Tecno की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 5G बीते दिनों लॉन्च किया गया है और अब भारतीय मार्केट में इसके लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो रहे हैं। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है। भारतीय मार्केट में शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर आज 2 जनवरी से इसे प्री-बुक किया जा सकेगा।
टेक्नो का नया स्मार्टफोन प्री-बुक करने पर ढेरों फायदे और ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। खास डिस्काउंट के अलावा अगले सक्सेसर के लिए फ्री अपग्रेड, फोन बुक करने पर फ्री ट्रॉली बैग और 12 महीने के लिए फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं और चाइनीज मार्केट में इसका प्रो वर्जन DSLR जैसे बाहर निकलने वाले पोर्ट्रेट लेंस के साथ लॉन्च किया गया है।
कमाल! DSLR की तरह बाहर निकल आता है इस फोन का कैमरा, इतनी है कीमत
अमेजन की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India की वेबसाइट और ऐप पर नए Tecno Phantom X2 5G के लिए डेडिकेटेड पेज बनाया गया है, जिसपर इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है और इसे प्री-बुक करने का विकल्प मिल रहा है। कंपनी अगले Phantom X3 के लिए फ्री अपग्रेड का वादा भी इस डिवाइस के साथ कर रही है। प्री-बुकिंग करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को 5,490 रुपये कीमत का ट्रॉली बैग भी फ्री मिलेगा। डिवाइस के साथ वीगन लेदर का केस भी मिल रहा है।
Tecno Phantom X2 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए स्मार्टफोन में टेक्नो ने 6.8 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल के साथ आता है। इसकी सुरक्षा के लिए फोन पर लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। दमदार MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाले इस फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। हालांकि, डिवाइस में माइक्रोSD कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया है।
6000mAh बैटरी और 13GB रैम, 12000 रुपये से कम में आया नया टेक्नो फोन
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। Android 13 आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा Tecno Phantom X2 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
[ad_2]
Source link