ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड मोटोरोला अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G14 आज 1 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है और इस डिवाइस की बुकिंग 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड पेज शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बनाया गया है और यहीं से इसके कुछ फीचर्स टीज किए गए हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।
Moto G14 को दो कलर वेरियंट्स- ब्लैक और ब्लू में खरीदने का मौका मिलेगा और होल-पंच कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन्स दिए गए हैं। इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और मैक्रो कैमरा वाला चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
मोटोरोला का धमाका! सस्ते फोन में 50MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
तीन साल तक मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
Moto G14 स्मार्टफोन को Android 13 के साथ लॉन्ट किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को एक बड़ा Android 14 अपडेट दिया जाएगा और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी 5000mAh बैटरी को 20W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। मोटोरोला की मानें तो फुल चार्ज होने पर 94 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 34 घंटे तक का टॉक-टाइम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: नए कलर्स में आया मोटोरोला का यह स्मार्टफोन, कीमत 12,000 रुपये से कम
भारत में इतनी हो सकती है फोन की कीमत
Moto G14 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल-सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। कयास लग रहे हैं कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी। यह फोन Moto G13 का सक्सेसर है, जिनकी शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 9,499 रुपये है। यह बेस वेरियंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।