Home Life Style बुधवार और चतुर्थी को करें गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप, मिटेंगे संकट, आएगी शुभता!

बुधवार और चतुर्थी को करें गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप, मिटेंगे संकट, आएगी शुभता!

0
बुधवार और चतुर्थी को करें गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप, मिटेंगे संकट, आएगी शुभता!

[ad_1]

बुधवार, संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. इस दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से कार्य सफल होते हैं, जीवन के संकट दूर होते हैं और शुभता का आगमन होता है. गणपति बप्पा के प्रभाव से उस व्यक्ति के जीवन में कुछ अशुभ नहीं होता है. यदि आपको भी गणेश जी की कृपा प्राप्त करनी है तो आप गणेश जी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप कर सकते हैं. आइए जानते हैं गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में.

गणेश जी के शक्तिशाली मंत्र

1. ॐ गं गणपतये नमः – इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की शुभ मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस मंत्र में गणेश जी का बीज मंत्र गं का उपयोग किया गया है, जिससे यह मनोकामना पूर्ति मंत्र बना है. सभी कार्यों में सफलता के लिए भी इस मंत्र का जाप करते हैं.

2. ॐ नमो भगवते गजाननाय महाबलाय स्वाहा॥ – गणेश जी के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के अंदर बल आता है. वह शत्रुओं पर विजय पाता है. गणेश जी की कृपा से भय दूर होता है. गणपति की कृपा से आत्मबल मजबूत होता है.

4. ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्॥ – यह गणेश जी का गायत्री मंत्र है. इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि, स्मरण शक्ति और ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है.

5. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर्वे सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥ – सभी प्रकार के कार्यों में सिद्धि के लिए इस गणेश मंत्र का जाप करते हैं. इससे समाज में यश और कीर्ति बढ़ती है.

6. ॐ सिद्धि विनायकाय नमः – इस मंत्र का जाप करने वाले व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं. सिद्धि विनायक की कृपा से सफलता प्राप्त होती है.

7. ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा॥ – गणपति बप्पा के इस मंत्र का जाप धन प्राप्ति, व्यापार में लाभ और कर्ज से मुक्ति के लिए किया जाता है.

गणेश मंत्र जाप विधि

चतुर्थी या बुधवार के दिन सुबह में स्नान करके साफ कपड़े पहनें. उसके बाद गणेश जी की पूजा दूर्वा, मोदक, लाल फूल, सिंदूर, धूप, दीप आदि से करें. उसके बाद गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के एक आसन पर बैठ जाएं. उसके बाद रुद्राक्ष या लाल चंदन की माला से गणेश जी के मंत्र का जाप करें. आपको जिस मनोकामना की पूर्ति करनी है, उससे संबंधित मंत्र का जाप करें. मंत्र का जाप कम से कम 1 माला करना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link