
[ad_1]
Gajkesari Rajyog 2023 Zodiac Effects: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आज 7 जून बुधवार को होने जा रहा है. आज शाम 07:58 बजे वृष राशि में बुध का गोचर होगा. बुध गोचर के साथ ही आज गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. यह योग चंद्रमा और गुरु की विशेष स्थिति के कारण बनता है. ज्योतिष के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु ग्रह किसी भी एक राशि में साथ होकर युति बनाते हैं तो गजकेसरी राजयोग बनता है. इसके अलावा गजकेसरी राजयोग तब बनता है, जब गुरु जिस राशि में विराजमान है, उस राशि के चौथे, सातवें या 10वें घर में चंद्रमा स्थित हो. आइए जानते हैं गजकेसरी राजयोग से किन 3 राशिवालों को लाभ होगा?
[ad_2]
Source link