[ad_1]
हाइलाइट्स
मेषः बुध के राशि परिर्वत करने से आपको नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता प्राप्त होगी.
कर्कः बुध के गोचर की वजह से आपका दांपत्य जीवन सुखदायी होगा.
तुलाः बुध का मकर में गोचर आपको मकान, वाहन और माता का सुख प्रदान करेगा.
ग्रहों के राजकुमार बुध 1 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे. बुध अभी धनु राशि में हैं. बुध ग्रह मकर राशि में 1 फरवरी से 19 फरवरी तक रहेगा. उसके बाद 20 फरवरी को सुबह 06 बजकर 07 मिनट से शनि की ही राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं बुध के मकर में गोचर करने से किन राशिवालों को लाभ होगा. उन पर क्या शुभ प्रभाव होंगे?
मकर में बुध गोचर 2024ः इन राशिवालों की खुलेगी बंद किस्मत
मेषः बुध के राशि परिर्वत करने से आपको नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में लाभ होगा, नौकरी में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. लोगों से भी आपको मदद मिलेगी. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
वृषः मकर में बुध का गोचर आपके भाग्य को मजबूत करेगा. काम में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके अटके हुए काम पूरे होंगे तो मन खुश होगा. 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच अच्छा धन लाभ होगा. पूजा पाठ में मन लगेगा.
ये भी पढ़ेंः फरवरी में 4 बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन 6 राशिवालों की रातोंरात बदलेगी किस्मत!
कर्कः बुध के गोचर की वजह से आपका दांपत्य जीवन सुखदायी होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध और मजबूत होगा. धन के मामले में भी सफल रहेंगे. धन की कमी से कोई काम नहीं रूकेगा. कलम के पेशे से जुड़े लोगों की किस्मत बुलंद रहेगी.
सिंहः बुध का राशि परिवर्तन आपके जीवन में धन की कमी को दूर करेगा. बिजनेस में बड़ा मुनाफा होगा. कोई भी काम जल्दीबाजी में करने से बचें, सफल होंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों के लिए फरवरी के 20 दिन फलदायी रहेंगे. बातों से आपका प्रभाव बढ़ेगा.
तुलाः बुध का मकर में गोचर आपको मकान, वाहन और माता का सुख प्रदान करेगा. 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच आप भवन या नई खाड़ी खरीदने का मन बना सकते हैं. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ेंः कब रखें सकट चौथ व्रत, सोमवार या मंगलवार को? क्या है सही तारीख, पूजा मुहूर्त, चंद्रोदय समय
धनुः बुध देव की कृपा से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. शुभ प्रभाव के कारण धन में वृद्धि का योग बना हुआ है. आपकी तर्क शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.
मकरः आपकी ही राशि में बुध का गोचर हो रहा है, इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, साथ ही अचानक धन लाभ का भी योग है. पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होगा. कोर्ट केस में कामयाबी मिल सकती है.
मीनः बुध का राशि परिवर्तन के कारण आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप आय के नए स्रोत भी विकसित करने में सफलता पा सकते हैं. संतान सुख प्राप्त होगा और उनसे कोई खुशखबर भी मिल सकती है. आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:40 IST
[ad_2]
Source link