
[ad_1]
हाइलाइट्स
27 फरवरी की शाम 04:55 बजे बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेगा.
27 फरवरी से 15 मार्च के बीच इन राशि के जातकों को बड़ी नौकरी या नई नौकरी मिल सकती है.
कुंभ राशि में बुध का गोचर 27 फरवरी को होने वाला है. 27 फरवरी की शाम 04:55 बजे बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. बुध का यह राशि परिवर्तन 9 राशियों के जातकों के जीवन में बड़ा ही सकारात्मक बदलाव करने वाला है. बुध के शुभ प्रभाव से इन राशियों के जातकों की होली शुभ होगी और उन्नति प्रदान करेगी. होली 08 मार्च को है. 27 फरवरी से 15 मार्च के बीच इन राशि के जातकों को बड़ी नौकरी या नई नौकरी मिल सकती है. वेतन में वृद्धि या फिर नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. इसके अलावा बिजनेस, निवेश में लाभ हो सकता है और धन-दौलत में भी वृद्धि हो सकती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं बुध गोचर का मेष, वृष समेत सभी राशियों पर प्रभाव.
बुध गोचर 2023 राशिफल
मेष: बुध गोचर के प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. संतान से भी खुशखबर मिल सकती है. जीवन सुखमय होगा.
वृष: बुध का राशि परिवर्तन आपके यश और कीर्ति में वृद्धि करने वाला होगा. इस दौरान आप अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. अचानक धन लाभ का योग है. बिजनेस में भी अनुकूल समय है.
यह भी पढ़ें: 5 मार्च को कुंभ में शनि का उदय, 3 राशिवालों को होंगे फायदे, नौकरी-बिजनेस में लाभ का है योग
सिंह: बुध गोचर आपको बिजनेस में बड़ा मुकाम दिला सकता है. यश और कीर्ति में वृद्धि के योग हैं. 27 फरवरी से 15 मार्च के बीच आपका कोई बड़ा काम सफल हो सकता है. पार्टनरशिप में काम शुरू करने का प्रस्ताव मिल सकता है.
कन्या: बुध गोचर आपको शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता दे सकता है. नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. विदेश यात्रा का योग है. बिजनेस से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा.
तुला: बुध के राशि परिवर्तन से आपकी आय में वृद्धि होने की संभावना दिख रही है. आपको कोई नया लव पार्टनर मिल सकता है. निवेश करते समय संभलकर फैसले करें.
यह भी पढ़ें: शनि उदय 2023: होली से पहले संभल जाएं 5 राशियों के जातक, नौकरी में बढ़ेगी टेंशन
धनु: बुध गोचर से आपकी वाणी का प्रभाव अधिक होगा, लोग प्रभावित रहेंगे. बात से ही काम बन जाएगा. यात्रा से लाभ का योग बना है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
मकर: बुध के कुंभ में गोचर करने से सरकार से मदद मिलने की उम्मीद है. आपको बड़ा धन लाभ भी हो सकता है. पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है. निवेश से भविष्य में लाभ होगा.
कुंभ: बुध की कृपा से कार्यों में सफलता और नई नौकरी पाने की संभावना है. निवेश के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. शादी की बात पक्की हो सकती है.
मीन: बुध गोचर से आपकी राशि के जातकों को विदेश में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है या विदेशी कंपनी में जॉब लग सकती है. उधार के लेन-देन से बचें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 12:05 IST
[ad_2]
Source link