Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबुध ग्रह करेंगे मेष में गोचर, इन राशि के लोगों को बरतनी...

बुध ग्रह करेंगे मेष में गोचर, इन राशि के लोगों को बरतनी होगी सावधानी! वरना हो सकता है भारी नुकसान


रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या.
 ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति में परिवर्तन होना मनुष्य के लिए सकारात्मक भी होता है और नकारात्मक भी. समस्त ग्रहों के अपेक्षा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है. इतना ही नहीं बुध ग्रह तर्क, क्षमता और संचार कौशल का कारक भी होता है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है . ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आज दोपहर 2:44 पर बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे ऐसे में कई राशियों पर इसका सकारात्मक तो कई राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं बुध ग्रह के मेष राशि में गोचर करने की स्थिति में किन राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. कहीं आप भी तो नहीं है इस राशि में शामिल.

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम राम बताते हैं कि 31 मार्च को बुध ग्रह मेष रास में गोचर करेंगे. ऐसी स्थिति में राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. वृषभ राशि कन्या राशि और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का मेष राशि में गोचर करना काफी कष्टकारी माना जा रहा है.

कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के जातकों के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुभ नहीं रहेगा. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में परिवर्तन और समस्याएं आएंगी. इतना ही नहीं फिजूल खर्चे का सामना भी करना पड़ सकता है. भाषा पर संयम रहने की आवश्यकता है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

वृश्चिक राशि
बुध ग्रह के मेष राशि परिवर्तन करना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकता है. इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. शत्रु आप पर हावी हो सकते है. इसके अलावा आप किसी को पैसे उधार ना दें, अन्यथा वह वापस मिलने में काफी कठिनाइयां होगी फिजूल खर्चे हो सकते हैं.

वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यवसाय और कार्य के क्षेत्र में परेशानी हो सकती है. आय में वृद्धि की कम संभावना है. नए कार्य शुरू करने में परेशानियां उत्पन्न होगी.

नोट- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Astrology



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments