Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबुध दोष से कंगाली की हो जाएगी हालत, बुद्धि होती चौपट, 5...

बुध दोष से कंगाली की हो जाएगी हालत, बुद्धि होती चौपट, 5 उपायों से करियर में होगा लाभ


हाइलाइट्स

जब बुध दोष होता है तो व्यक्ति का करियर ठीक नहीं होता है.
बुध दोष से धन हानि होती है. चेहरा कांतिहीन हो जाता है. व्यक्ति भ्रम में जीने लगता है.
बुध दोष है तो बुधवार का व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.

कुंडली में जब बुध ग्रह कमजोर या नीच स्थिति में होता है, पाप ग्रह का प्रभाव उस पर होता है तो ऐसे में बुध दोष पैदा होता है. बुध दोष के कारण व्यक्ति के ​जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं. बुध दोष से व्यक्ति के पास धन की कमी बनी रहती है, कंगाली की​ स्थिति होती है. व्यक्ति का आत्मविश्वास टूट जाता है, वह हीन भावना से ग्रसित हो सकता है, इतना ही नहीं, उसकी बुद्धि भी खराब हो जाती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं बुध दोष के लक्षण और बुध दोष निवारण उपायों के बारे में.

बुध दोष के लक्षण
1. जब कुंडली में बुध दोष होता है तो व्यक्ति के बोलने की क्षमता प्रभावित होती है. वह साफ नहीं बोल पाता. उसमें वाणी दोष हो जाता है.

2. बुध दोष होने पर व्यक्ति स्वयं को दूसरे के कम आंकने लगता है. उसे अपनी क्षमताओं पर भरोसा नहीं होता है. व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता या तर्कशक्ति कमजोर हो जाती है. उसकी बुद्धि चौपट हो जाती है.

यह भी पढ़ें: मंगल दोष के 5 संकेत, गुस्सैल मिजाज, रोग, तनाव करते हैं परेशान, 3 आसान उपायों से मंगल होगा मजबूत

3. बुध दोष होने से त्वचा रोग होता है. दांत कमजोर होता है और सूंघने की क्षमता भी कम हो जाती है. खुजली, पीलिया, हकलाना, टाइफाइड, निमोनिया, बहरापन आदि जैसे रोग भी बुध के कमजोर होने से होते हैं.

4. जब बुध दोष होता है तो व्यक्ति का करियर ठीक नहीं होता है. बिजनेस, नौकरी, संचार और शिक्षा में कमी रह जाती है. इन क्षेत्रों में व्यक्ति की उन्नति नहीं होती है. पद-प्रतिष्ठा को भी हानि पहुंचती है.

5. बुध दोष के कारण नाखून, बाल कमजोर होते हैं, पाचन शक्ति कमजोर होती है, पढ़ाई-लिखाई में व्यक्ति कमजोर हो सकता है.

6. बुध दोष से धन हानि होती है. कर्ज बढ़ता है, चेहरा कांतिहीन हो जाता है. व्यक्ति भ्रम में जीने लगता है. बहन, बुआ और मौसी से रिश्ते खराब हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 24 जून को मिथुन में बुध का गोचर, बुधादित्य राजयोग से 5 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगा धन और प्रभाव

बुध दोष के उपाय
1. बुध दोष के निवारण के लिए सबसे आसान और सरल उपाय है कि आप अपने घर पर चौड़े पत्ते वाले पौधों को लगाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगा सकते हैं. पत्ते सूखने पर फिर नया लगा दें. इससे जल्द ही बुध दोष खत्म होगा.

2. बुध दोष को दूर करने के लिए बुधवार के दिन आप बुध के शुभ रत्न पन्ना या फिर शुभ उपरत्न मरगज या जबरजंद की अंगूठी बनवाकर धारण कर लें. इससे पहनने से पूर्व विधिपूर्वक पूजा पाठ करके उसे अभिमंत्रित कर लें.

3. यदि कुंडली में बुध दोष है तो आपको बुधवार का व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. इससे बुध दोष दूर होगा. इस दिन आप बुध ग्रह के बीज मंत्र ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: का भी जाप करें.

4. बुधवार को पूजा पाठ के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, हरे फल, हरी मूंग दाल, कांसा आदि का दान करते हैं. गाय को हरा चारा खिलाते हैं तो भी बुध दोष दूर होगा. वह शुभ फल देने लगेगा.

5. बुध दोष निवारण के लिए बुधवार को हरे रंग का कपड़ा पहनें. इसके अलावा हरी मूंग की दाल का हलवा खाएं. इससे भी बुध ग्रह मजबूत होगा और लाभ मिलेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments