[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारत में उपलब्ध OTT सेवाओं में से Netflix का सब्सक्रिप्शन सबसे महंगा है। यही वजह है कि ढेरों ऐसे यूजर्स हैं, जो किसी दोस्त या रिश्तेदार का नेटफ्लिक्स अकाउंट इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अब यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है और उन्हें हर हाल में नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान करना होगा।
साल 2023 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स भारत में पासवर्ड-शेयरिंग से जुड़े नए नियम लागू करने जा रही है। इसका मतलब है कि अब एक घर से बाहर रहने वाले यूजर्स को नेटफ्लिक्स पासवर्ड्स शेयर करने का विकल्प नहीं मिलेगा और ऐसा करने की स्थिति में हर नए लॉगिन के लिए अलग से पेमेंट करना होगा।
फ्री मिलने लगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल सभी यूजर्स के पास मौका
कंपनी ने अर्निंग्स रिपोर्ट में की घोषणा
नेटफ्लिक्स ने अपनी अर्निंग्स रिपोर्ट के दौरान कहा है कि साल 2023 की पहली तिमाही में ज्यादा यूजर्स के लिए इसकी पेड-शेयरिंग सेवा लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने कहा, “हमारे नियम व शर्तों में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक परिवार में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इसके बावजूद ढेरों मेंबर्स बाकियों के साथ अकाउंट शेयर कर रहे हैं।”
यूजर्स को मिलेगा अकाउंट पर नियंत्रण
OTT प्लेटफॉर्म ने कहा है कि जल्द यूजर्स को बेहतर नेटफ्लिक्स अनुभव और उनके अकाउंट पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा। नेटफ्लिक्स यूजर्स मेंबर्स रिव्यू कर सकेंगे और देख पाएंगे कि उनका अकाउंट किन डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स उनका प्रोफाइल किसी नए अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकेंगे, जिससे उन्हें रिकमेंडेड शोज दिखते रहें।
सावधान! Netflix पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल, कंपनी ने बदले नियम
पिछले साल किया गया था नया बदलाव
नेटफ्लिक्स ने पिछले साल अपनी नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी लागू की थी, जिसके साथ सब्सक्राइबर्स को हर महीने 2.99 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान अकाउंट शेयरिंग की स्थिति में करना पड़ता है। हालांकि, कंपनी के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा और इसके सब्सक्राइबर्स तेजी से कम हुए हैं। कॉस्ट-कटिंग के लिए नेटफ्लिक्स को सैकड़ों कर्मचारियों को निकालना भी पड़ा है।
[ad_2]
Source link