[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Brijbhushan Sharan Singh: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों के एसआईटी ने गोंडा पहुंचकर बयान दर्ज किए हैं। वहीं, मंगलवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली रवाना हो गए। जहां दिल्ली पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकती है।
गोंडा में रविवार देर शाम सांसद के पैतृक आवास विश्नोहरपुर पहुंची टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के बयान लिए। टीम ने तीन लोगों के मोबाइल जब्त किए हैं। आसपास के लोगों से भी एसआईटी ने पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने सांसद के पैतृक आवास के साथ कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र और अन्य स्थानों पर भी जांच की है। यह भी देखा है कि कहां टूर्नामेंट होता है और खिलाड़ी कहां रुकते थे।
इससे पहले दिल्ली पुलिस सांसद से दो बार घंटों पूछताछ कर चुकी है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस आई थी। सांसद दिल्ली गए हैं। जांच अफसरों ने बताया कि पॉक्सो मामले में लड़की का बयान सीआरपीसी की धारा 164 में फिर दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link