Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeNationalबेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, पटाखे की दुकान में आग लगने से मचा...

बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, पटाखे की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, 10 लोगों की जलकर मौत


बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज यानी शनिवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. दरअसल,  बेंगलुरु के बाहरी इलाके अट्टीबेले में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह आग इतनी भीषण थी कि पटाखों के विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कैंटर गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय बालाजी क्रैकर्स की दुकान में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को 80% तक बुझा दिया. फिलहाल, अब भी आग पर काबू पाने का काम जारी है.

हालांकि, जब तक बचावकर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक इस भीषण आग में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. घटनास्थल से अब तक 10 शव बरामद किए गए हैं और कुछ और लोगों के आग में फंसने की आशंका है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.

Tags: Bengaluru, Bengaluru News, Karnataka, Karnataka News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments