[ad_1]
Last Updated:
How to use Shagun Lifafa: शादी और पार्टी में अक्सर ढेर सारे शगुन के लिफाफे मिलते हैं. जिन्हें लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो शगुन के लिफाफों को कई तरीकों से रियूज कर सकते हैं और कार्ड को ब…और पढ़ें
शगुन के लिफाफों का क्या करें?
हाइलाइट्स
- शगुन के लिफाफों से ग्रीटिंग कार्ड बनाएं.
- कूरियर एनवेलप बनाने के लिए शगुन के लिफाफों का उपयोग करें.
- बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में शगुन के लिफाफे काम आएंगे.
How to reuse Shagun Lifafa: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई लोग दुल्हा और दुल्हन को शगुन के रुप में कुछ नेग देना पसंद करते हैं. वहीं शादी या पार्टियों में आने वाले ज्यादातर रिश्तेदार लिफाफे में पैसे डालकर गिफ्ट करते हैं. जिसके चलते शादी वाले घर में ढेर सारे शगुन के लिफाफे इक्ट्ठा हो जाते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों से शगुन के लिफाफों को रियूज कर सकते हैं.
शगुन के लिफाफों से पैसे निकालने के बाद ज्यादातर लोग इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं. मगर वास्तव में ये कई चीजों में काम आ सकते हैं. ऐसे में शगुन के लिफाफों को दोबारा इस्तेमाल करके आप फुल पैसा वूसल सकते हैं. तो आइए जानते हैं शगुन के लिफाफों को रियूज करने के टिप्स.
यह भी पढ़ें – चिपचिपी गर्मी में स्किन को दें राहत: जानें एलोवेरा जेल लगाने का आसान तरीका, चेहरा बनेगा चमकदार और ठंडा
1. ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं
शगुन में मिले लिफाफों से आप सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए कार्ड को चौकोर आकार में काट लें. वहीं अगर आप चाहें तो कार्ड को अपनी मनपसंद डिजाइन से पेंट कर सकते हैं. इसके बाद कार्ड पर अपनी बेस्ट विशेज लिखकर फैमिली और फ्रेंड्स को गिफ्ट करें. वहीं इस कार्ड पर अपने दिल की बात लिखकर आप करीबियों से भी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं.
2. कूरियर एनवेलप बनाएं
शगुन के लिफाफों से आप कूरियर का एनवेलप तैयार कर सकते हैं. कई बार दूसरों को कूरियर भेजने के लिए लिफाफे नहीं मिलते हैं. खासकर कोई जरुरी कागजात रखने के लिए एनवेलप की जरुरत पड़ती है. ऐसे में आप शगुन के लिफाफों से कूरियर एनवेलप बना सकते हैं. इसके लिए लिफाफों को सफेद कलर से पेंट कर लें. अब इसमें सामान डालकर सील कर दें. बस आपका कूरियर एनवेलप तैयार हो जाएगा.
3. बच्चों के क्राफ्ट बनाएं
स्कूल में बच्चों को अक्सर आर्ट और क्राफ्ट के प्रोजक्ट मिलते हैं. ऐसे में शगुन के लिफाफे बच्चों के भी बेहद काम आ सकते हैं. आप इन लिफाफों को बच्चों को दे सकते हैं. जिससे कलर्ड पेपर खरीदने में आपके पैसे वेस्ट नहीं होंगे और शगुन के लिफाफों से बच्चे बेस्ट आर्ट एंड क्राफ्ट तैयार कर सकेंगे.
4. पेपर कन्फेटी बनाएं
जन्मदिन के बैलून्स और पॉपर्स में अक्सर ग्लिटरी या शिमरी पेपर के टुकड़े डाले जाते हैं. ऐसे में आप इन्हें मार्किट से खरीदने की बजाए घर पर बना सकते हैं. शगुन के लिफाफों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर आप पेपर कन्फेटी तैयार कर सकते हैं. जिन्हें आप बैलून्स में भरने के साथ साथ आर्ट एंड क्राफ्ट में भी यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – उड़ गई है प्रेशर कुकर की चमक? दिखने लगा है काला और गंदा? सस्ती चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में हो जाएगा नया
5. वॉल हैंगिंग स्ट्रीमर बनाएं
शगुन के लिफाफों से आप वॉल हैंगिंग स्ट्रीमर बना सकते हैं. इसके लिए अलग रंगों के लिफाफों को काटकर डिजाइन बनाएं और इन्हें धागे से जोड़कर दीवारों पर लटका दें. इससे दीवारें बेहद खूबसूरत लगेंगी और आपके घर का इंटीरियर भी निखर जाएगा.
[ad_2]
Source link