Lemon Peel Hacks: नींबू का इस्तेमाल हर घर में होता है. विटामिन सी से भरपूर नींबू इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ कई तरह के सेहत लाभ पहुंचाती है. यह त्वचा से लेकर बालों के लिए हेल्दी है. नींबू (Lemon) से रस निचोड़ लेने के बाद आमतौर पर लोग इसके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं. आप इन छिलकों से कई तरह के छोटे-मोटे काम कर सकते हैं. खासकर, इन छिलकों को पानी में उबालकर भी कई काम आसान बना सकते हैं. जानते हैं नींबू के छिलकों का कैसे कर सकते हैं घरेलू कामों में इस्तेमाल.
नींबू के छिलकों को इस्तेमाल करने के तरीके
-कई बार खाना बनाते समय बर्तन जल जाते हैं या अधिक तेल-मसाले चिपके रहते हैं. आप नींबू के छिलके से बर्तन को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं. इसके लिए 6-7 नींबू के छिलकों को पानी में डाल दें और इसे अच्छी तरह से उबाल लें. इस पानी में थोड़ा सा बर्तन साफ करने वाला लिक्विड डालकर मिक्स करें. इन छिलकों से बर्तन को रगड़ें और पानी डालकर साफ करें.
-आप नींबू के छिलकों से बाथरूम की टाइल्स, फर्श को भी चमका सकते हैं. आपको बस इन छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करना है. इसे एक से डेढ़ गिलास पानी में डालकर 5-7 मिनट उबाल लें. थोड़ा सा नमक डाल दें. इस लिक्विड को टाइल्स, फर्श पर डालकर ब्रश से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करें. कीटाणु कम हो जाएंगे. बाथरूम चमक उठेगा.
– कई बार पूजा के बर्तन खासकर तांबे, पीतल के बर्तन काल पड़ने लगते हैं. इन्हें चमकाने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप धूप में 3-4 दिनों तक नींबू के छिलकों को सुखाकर इसे मिक्सी में पीस लें. पाउडर तैयार हो जाएगा. 2 से 3 चम्मच पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर उबालें. जब पानी थोड़ा कम हो जाए तो इसे ठंडा होने दीजिए. इससे पूजा के बर्तनों को साफ करें. आप एक नींबू का छिलका लेकर बर्तनों को रगड़ेंगे तो जल्दी चमक उठेंगे.
इसे भी पढ़ें: रसोई में घूमते हैं कॉकरोच और छिपकली? बस इस चीज का छिलका रखें पास, भाग जाएंगे कीड़े भी…
– जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक है, उन्हें भी नींबू के छिलके बेहद काम आ सकते हैं. कुछ छिलकों को पानी में डालकर पांच से सात मिनट तक उबालें. इससे नींबू के छिलकों का रंग, तत्व पानी में मिल जाएगा. इसे ठंडा करें और एक स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर छिड़काव करें. इससे कीड़े भी नहीं लगेंगे.
-नींबू के छिलकों को हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ने से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. स्कैल्प पर रूसी या खुजली हो तो नींबू का रस अप्लाई कर इन छिलकों से रब करें. इसके अलावा, तीन-चार मग पानी में नींबू के छिलकों को उबाल लें. इसमें कोई सा भी शैम्पू थोड़ा सा डाल दें. अपने पैरों को इस पानी से साफ करें. तलवों पर जमी गंदगी हट जाएगी. पानी ज्यादा होगा तो पैरों को इसमें डुबोकर रखने से फटे पैर कोमल होंगे.
-नींबू के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे किचन के सिंक और बाथरूम के वॉश बेसिन में डालकर ब्रश की मदद से रगड़ कर साफ करें. इन पर लगी गंदगी, चिकनाई सब साफ हो जाएगी.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 12:00 IST