Home National बेट‍िकट यात्री ने वंदे भारत के टॉयलेट में क‍िया धूम्रपान, धुंआ न‍िकला, फिर…

बेट‍िकट यात्री ने वंदे भारत के टॉयलेट में क‍िया धूम्रपान, धुंआ न‍िकला, फिर…

0
बेट‍िकट यात्री ने वंदे भारत के टॉयलेट में क‍िया धूम्रपान, धुंआ न‍िकला, फिर…

[ad_1]

हाइलाइट्स

घटना की सूचना म‍िलते ही आंध्र प्रदेश के मनुबोलू गांव में रोकी गई ट्रेन
रेलवे स्टॉफ को एक कोच के टॉयलेट से धुंआ निकलने की म‍िली थी सूचना
मामले में बेट‍िकट यात्री को पुल‍िस ह‍िरासत में ल‍िया गया

नेल्‍लोर. आंध्र प्रदेश के त‍िरुपत‍ि-स‍िकंदराबाद (Secunderabad-Tirupati) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) में बुधवार को अचानक धुंआ न‍िकलने की सूचना म‍िली. इस घटना के बाद ट्रेन चालक ने इसको आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मनुबोलू गांव में रोक दिया. घटना उस वक्‍त हुई जब ट्रेन नेल्लोर जिले से गुजर रही थी और लोको पायलट ने कर्मचारियों को धुएं न‍िकलने और आग लगने के बारे में अलर्ट क‍िया. इसको गंभीरता से लेते हुए ट्रेन को रोक द‍िया गया. बाद में रेलवे स्टॉफ को एक कोच के टॉयलेट से यह धुआं निकलता हुआ देखा.

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक रेलवे अधिकारियों के अनुसार त‍िरुपत‍ि-स‍िकंदराबाद वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन में एक ब‍िना ट‍िकट यात्री सफर कर रहा था. इस यात्री ने खुद को चेक‍िंग से बचाने के ल‍िए ट्रेन के सी-13 कोच में बंद कर ल‍िया था. यह यात्री ट्रेन में अनध‍िकृत रूप से त‍िरुपत‍ि (Tirupati) से चढ़ा था. ब‍िना ट‍िकट सफर कर रहे यात्री ने बेकार प्‍लास्‍ट‍िक सामग्री पर जलती हुई स‍िगरेट फेंक दी थी. इससे उसमें आग लग गई.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन की आई रिपोर्ट, 57 कमजोर पॉइंट पर कम करनी पड़ी स्पीड

इसके बाद टॉयलेट से धुंआ न‍िकलने लगा ज‍िस पर लोको पायलट की नजर पड़ गई. लोको पायलट ने इसको गंभीरता से लेते हुए सूच‍ित क‍िया. इस मामले में क‍िसी हताहत होने आद‍ि की कोई सूचना नहीं है. इस मामले में यात्री को नेल्लोर (Nellore) में हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें क‍ि साउथ सेंट्रल रेलवे के अधीनस्‍थ चलने वाली त‍िरुपत‍ि-स‍िकंदराबाद वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 8 अप्रैल 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम समय में तेलंगाना से शुरू की गई दूसरी वंदे भारत ट्रेन है.

त‍िरुपत‍ि-स‍िकंदराबाद वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से निकलती है. यात्रा के दौरान यह ट्रेन 7:29 बजे नलगोंडा, 9:35 बजे गुंटूर, 11:12 बजे ओंगोल, 12:29 बजे नेल्लोर स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:30 बजे तिरुपति पहुंचती है. इसके बाद दोपहर 3:15 बजे फिर यह वंदे भारत ट्रेन तिरुपति से खुलकर रात 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचती है.

Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Vande bharat, Vande bharat train

[ad_2]

Source link