Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalबेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे, शोहदों को CM...

बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे, शोहदों को CM योगी की खुली चेतावनी 


CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास व जनकल्याण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है। शोहदों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है। विकास कार्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सरकार के साथ यदि नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे तो विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वत बेनकाब होते दिखेंगे। विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है।

सीएम योगी ने कहा कि आज विकास ही गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की पहचान है। छह वर्ष पूर्व प्रदेश में गोरखपुर की और देश मे उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा क्या थी, पहचान क्या थी, विकास की क्या स्थिति थी, यह सबको पता है। पीएम नरेंद्र मोदी के मागदर्शन में विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश और गोरखपुर ने विकास से अपनी नई पहचान बनाई है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान देश में विकास, सुशासन और बेहतरीन कानून व्यवस्था की है।

गोरखपुर के पास कश्मीर से बेहतरीन झील 

सीएम ने ये बातें मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम ने गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बंद पड़े खाद कारखाना के स्थान पर नए कारखाने की स्थापना, एम्स आदि के साथ रामगढ़ताल के कायाकल्प का भी उल्लेख किया। कहा कि जम्मू कश्मीर से बेहतरीन झील गोरखपुर में है, रामगढ़ताल के रूप में। यह नई पहचान बनकर देश-दुनिया को आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर विकास की एक नई सोच दे रहा है। आज जिस रामलीला मैदान में यह कार्यक्रम हो रहा है उस पर छह साल पहले कब्जा हो रहा था। आज इसका भव्य मंच अनेक कार्यक्रम का साक्षी बनता है।

लोगों से की अपील 

सीएम ने सभी से अपील की अपने नागरिक दायित्व को समझते हुए स्वच्छ व सुंदर गोरखपुर बनाने का संकल्प लें। मोहल्ले में सड़क या नाली में कूड़ा न डालें। किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचने दें, उसका संरक्षण करें।

रविकिशन बोले-सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं मोदी-योगी 

सांसद रविकिशन शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे लोग सदियों में अवतरित होते हैं। दोनों नेतृत्वकर्ता निस्वार्थ त्यागी हैं जो सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी और गोरखपुर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद पवन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

लाभार्थियों और सफाईकर्मियों का सीएम ने किया सम्मान

समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को उपहार किट देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चाबी, चेक आदि वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सहभागिता वाले इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के टीशर्ट का विमोचन किया। नगर निगम की तरफ से उन्हें इस लीग का कैप व टीशर्ट भेंट किया गया।

हर बार नई फैक्ट्री

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में औद्योगिक विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि गोरखपुर नए निवेश व नए उद्योग के केंद्र के रूप में भी आगे बढ़ा है। कहा कि हर बार गीडा में एक नई फैक्ट्री का उद्घाटन करके जाता हूं। हर फैक्ट्री दो से ढाई हजार लोगों के रोजगार का माध्यम बनती है।

निजी स्कूलों जैसी सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों का जीडीए व नगर निगम के सहयोग से कायाकल्प कराया जा रहा है। उन्हें हाई क्लास पब्लिक स्कूल जैसा बनाने का कार्य हो रहा है। इसी तरह इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य हो रहा है। गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज है तो साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बन रहा है। सहजनवा में अटल विद्यालय बन गया है। फर्टिलाइजर कैम्पस में सैनिक स्कूल बन रहा है। यह चार विश्वविद्यालय वाला शहर भी है।

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी भागने की कोशिश में पुलिस की गोली से घायल

अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ और हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने रविवार को पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की। मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की राइफल छीनकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गए। वहीं लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। हीरापुर बाजार में 15 सितंबर को छात्रा विद्यालय से लौट रही थी। चलती साइकिल से दुपट्टा खींचने पर छात्रा सड़क पर गिर पड़ी थी, इस बीच बाइक के रौंदने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस रविवार को आरोपी शहबाज, अरबाज और फैसल को मेडिकल के लिए ले जा रही थी इसी बीज तीनों ने राइफल छीन फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी जबकि अरबाज का पैर गाड़ी से कूदते समय टूट गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments